NHAI के ऑफिसर के घर CBI का छापा, उत्तराखंड के प्रोजेक्ट हेड हैं सीके ...

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज सीबीआई ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के एक अधिकारी के  घर और दफ्तर पर छापा मारा. सीबीआई ने राजधानी में तीन अलग-अलग स्थानों पर छापा मारा. NHAI के उत्तराखंड रीजनल ऑफिसर सीके सिन्हा के घर CBI का छापा पड़ने से दहरूदून में हड़कंप मच गया. सीके सिन्हा NHAI के उत्तराखंड के प्रोजेक्ट के  हेड हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई नेशनल हाईवे के कुछ प्रोजेक्ट में बड़े घपले के मामले में छानबीन कर रही है.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का गठन भारतीय राष्‍ट्रीय राजमार्ग अधिनियम 1988 “राष्ट्रीय राजमार्गों के विकास, अनुरक्षण और प्रबंध के लिए एक प्राधिकरण का गठन करने तथा उससे संबद्ध या उसके आनुषंगिक विषयों के लिए उपबंध करने हेतु अधिनियम” के द्वारा किया गया था. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को, अन्य छोटी परियोजनाओं सहित, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना का काम सौंपा गया है जिसमें 50,329 कि.मी. राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास, अनुरक्षण और प्रबंधन करना शामिल है.

NHAI का कार्य, प्रक्रिया की पारदर्शिता, ठेके के निष्पादन हेतु स्वस्थ प्रतियोगिता को सुनिश्चित करने के लिए बोली मानदण्डों को अपनाने, उत्तम गुणवत्ता अपेक्षाओं के अनुरूप परियोजनाओं के कार्यान्वयन तथा प्रयोक्ताओं की सुख-सुविधा को देखने के लिए राजमार्ग प्रणाली के रख-रखाव के संबंध में यह सुनिश्चित करना है कि सभी संविदाओं के ठेके और प्रापण उद्योग की सर्वोत्तम परम्पराओं के अनुसार हों.

यह भी पढ़ें: इमरान ने संसद भंग करने का दिया ऑफर तो विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाने पर अड़ा

राष्ट्रीय राजमार्ग देश के अन्दर एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रियों के आवागमन और माल को लाने-ले जाने हेतु महत्वपूर्ण सड़कें होती हैं. ये सड़कें देश में लम्बाई और चैड़ाई में आर-पार फैली हुई हैं तथा राष्ट्रीय और राज्यों की राजधानियों, प्रमुख पत्तनों और रेल जंक्शनों, सीमा से लगी हुई सड़कों और विदेशी राजमार्गों को जोड़ती हैं.   

Từ khóa » Ck Sinha Nhai